आदित्यश्री सिर्फ़ 8 साल की थी। केरल में त्रिसुर जिले के तिरुविल्वमला में हाथ में ही मोबाइल फोन फटने से उसकी मौत हो गई।वीडियो देख रही थी, फ़ोन चेहरे के पास रखकर! स्मार्टफ़ोन के इस युग में ये डराने वाली खबर है। Image source social media
SHOKING News:
हादसा केरल के तिरुविल्वामला में हुआ है. फोन की बैटरी फटने के कारण तीसरी कक्षा की छात्रा की मौत हो गई है. पुलिस जांच कर रही है.
मलयालम मनोरमा न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, यह हादसा सोमवार रात को पूर्व ब्लॉक पंचायत सदस्य अशोक कुमार के घर में हुआ है. मरने वाली बच्ची आदित्यश्री अशोक कुमार की बेटी थी. घटना के समय आदित्यश्री बहुत देर से मोबाइल पर लगातार वीडियो देख रही थी, जिससे मोबाइल फोन गर्म हो गया था. माना जा रहा है कि इसी कारण बैटरी के ओवरहीट होने से उसमें विस्फोट हो गया.
विस्फोट के समय बच्ची अपने हाथ में मोबाइल लेकर चेहरे को स्क्रीन के बेहद करीब लाकर वीडियो देख रही थी. इसके चलते विस्फोट होते ही वह बुरी तरह घायल हो गई. उसके दाएं हाथ की अंगुलियां टूट गईं और हथेली जल गई. उसका चेहरा भी बुरी तरह जल गया. डॉक्टरों ने उसे बचाने की बेहद कोशिश की, लेकिन उसकी मौत हो गई.
3 साल पहले खरीदा था मोबाइल
पुलिस के मुताबिक, जिस मोबाइल में विस्फोट हुआ है, उसे तीन साल पहले आदित्यश्री के चाचा ने खरीदकर उसके पिता को दिया था. पिछले साल फोन की बैटरी बदली गई थी. माना जा रहा है कि मोबाइल फोन में लोकल बैटरी डाली गई थी, जिससे वह फट गई.
कैसे बचें ऐसे जानलेवा हादसों से:
आपके साथ भी हो सकता है हादसा, बरतें ये सावधानी
स्मार्टफोन ब्लास्ट होने की वजह और बचाव
👉 फोन की बैटरी ओवरहीट होने का हमेशा ध्यान रखें. फोन बार-बार ज्यादा गर्म होता हो तो सर्विस सेंटर पर जांच कराएं
फोन की बैटरी, चार्जर या केबल बदलें तो कंपनी का ही उपकरण खरीदें.
👉लोकल उपकरण में फॉल्ट होने की संभावना रहती है.
फोन को कभी भी सूरज की रोशनी में रखकर चार्ज नहीं करें. इससे बैटरी के ओवरहीट होने की संभावना बढ़ जाती है.
👉फोन को कभी भी चार्जिंग पर लगाकर ना सोएं. इससे 2-3 घंटे में चार्ज होने वाला फोन 7-8 घंटे तक ओवरचार्ज होता रहता है.
👉फोन को तकिए या चादर आदि के नीचे रखकर नहीं सोएं. इससे भी फोन का तापमान बढ़कर बैटरी ब्लास्ट हो सकती है.
👉फोन को चार्जिंग पर लगाकर बात करने, गेम खेलने या वीडियो देखने से बचना चाहिए. इससे फोन में ब्लास्ट हो सकता है.
इस ख़बर को अपने दोस्तो और फैमिली के साथ शेयर ज़रूर करें.